Most Genuine NGO uplifting the underprivileged. Come & Join us.
Priyanshu
वैसे तो गुडवर्क्स (GoodWorks) आने वाले हर बच्चे को यहां से बेहद लगाव है लेकिन इन सबके बीच एक बच्चा ऐसा भी है जिसे गुड वर्क्स से इश्क है। वह है प्रियांशु। प्रियांशु गुडवर्क्स से तब से जुड़ा है जब गुड वर्क्स ने अपनी नींव रखी थी और अपना अस्तित्व तलाश रहा था। शायद यही कारण है कि वह संस्था की हर छोटी बड़ी चीजों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और सभी बातों का बहुत खयाल रखता है। हंसमुख, शांत और शर्मीले स्वभाव का प्रियांशु सभी बच्चों का चहेता भइया है। वह अपनी ज़िम्मेदारियाँ बख़ूबी निभाता है। ख़ुद बच्चा होते हुए भी सभी बच्चों का अभिभावक है। प्रियांशु एक बहुत ही हिम्मती और आशावादी लड़का है। एक दुर्घटना में अपने पैर की अंगुली गंवा देने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और एक प्रेरणास्रोत बनते हुए अपने सपनों को पंख देने के लिए फिर से डटकर खड़ा हो गया। प्रियांशु को डांस का जुनून है। गुड वर्क्स का यह माइकल जैक्सन बड़ा होकर एक बड़ा डांसर बनने का सपना रखता है। ईश्वर तुम्हारा सपना पूरा करें….